मसूरी: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 15वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन आज मसूरी में संपन्न हो गया। जिला सम्मेलन में पूरे प्रदेश से माकपा के कई नेताओं ने शिरकत की।
माकपा के प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तराखंड के विकास, मजदूर, शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है और इन मुद्दों को लेकर आने वाले समय में हम एक बहुत बड़े आंदोलन की तरफ रुख करेंगे।
साथ ही पूर्व प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह ने सम्मेलन के बारे में बात करते हुए कहा कि मसूरी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को स्थापित करने का एक सफल प्रयास किया गया है। साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी चुनौती बनना चाहती है।