देहरादून: उत्तराखंड में COVID-19 बढ़ते ही जा रहे हैं। आज फिर एक और संक्रमित मामले सामने आया है जिससे अब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार COVID-19 के मरीज़ों की संख्या 79 हुई है। कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले देहरादून के आशा रोड़ी बॉर्डर पर रैंडम सैंपलिंग और परीक्षण के दौरान महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद उसके बेटे को ऋषिकेश के सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था।
यह भी पढ़ें: आज प्रात: 4 बजकर 30 मिनट ब्रह्म मुहूर्त पर खुलें श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
वहीं कल तक COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 366 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 495 रही है। वहीं उत्तराखंड में कोविद-19 संक्रमित मामलों में अब तक 50 मरीज़ ठीक हुए है।
अभी 28 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, उदमसिंघ नगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिलों में हैं, जिसमे देहरादून में 11, नैनीताल में 2, उत्तरकाशी में 1, उधम सिंह नगर में 12, अल्मोड़ा से 1 और हरिद्वार ज़िले में 1 सक्रिय मामले है।
वहीँ देहरादून में अब सिर्फ 5 हॉटस्पॉट, हरिद्वार में सिर्फ 2, नैनीताल में 1 और उधमसिंह नगर में 1 ज़ोन्स बने है।
यह भी पढ़ें: महिला को धमकाने वाला अभियुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार
हॉटस्पॉट देहरादून कॉलोनी
आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून
बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश
शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज
चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून
वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश
हॉटस्पॉट हरिद्वार कॉलोनी
नागला इमिरती, रूड़की
खाता खेरा, भगवान पुर
हॉटस्पॉट नैनीताल कॉलोनी
बनफूलपुरा, हल्द्वानी
उधमसिंह नगर
वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर