उत्तरकाशी: आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, जो ग्रीन जोन में है, COVID-19 का एक नया संक्रमित मामला सामने आया है जिससे COVID-19 के मरीज़ों की अब कुल संख्या 68 हुई है। यह मरीज उत्तरकाशी के ढूंढा गांव का रहनेे वाला है और वर्तमान में सूरत मेंं एक कपड़े बनाने वाली कंपनी में कार्यरत है।
प्रवासियों को लाने की प्रक्रिया में उत्तरकाशी में भी 4 लोग सूरत से आये है जिसमे 1 को आइसोलेशन और 3 को संगरोध किया गया है। आइसोलेशन वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उत्तरकाशी में यह पहला मामला सामने आया है। बाकी 3 लोगों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। अब इस संक्रमित मरीज को ऋषिकेश AIIMS रेफर किया जाएगा।
उत्तराखंड में आने के लिए डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों ने नामांकन किया है और अब देखना होगा कि इन लोगों में कितने लोग संक्रमित पाए जाते हैं।