बड़ी खबर: उत्तराखंड कोरोना हेल्थ बुलेटिन: चार और कोरोना पोसिटिव

Please Share

देहरादून: आज 2 बजे की रिपोर्ट में उत्तराखंड में COVID-19 के 4 और नये संक्रमित मामले सामने आया है जिससे COVID-19 के मरीज़ों की अब कुल संख्या 67 हुई है। यह चरों मामले उदमसिंघ नगर से आये हैं। जिसमे दो मरीज़ VRDL और JLN हॉस्पिटल रूद्रपुर, एक सिविल हॉस्पिटल खटीमा और एक CHC कीचा से है

आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 217 तथा आज भेजे गए नमूनों की संख्या 233 रही है। उत्तराखंड के 67 कोविद- 19 संक्रमित मामलों में अब तक 46 ठीक हुए मरीज़ है। आज 1 मरीज़ को इलाज होने के बाद छुट्टी दी गई। जिसमे सारे देहरादून ज़िले से है।

यह भी पढ़ें: 129 प्रवासी आज प्रातः 4 बजे सरकारी बसों से पहुंचे चिन्यालीसौड़, देखें वीडियो

अभी 20 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, उदमसिंघ नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में ही हैं, जिसमे देहरादून में 7, नैनीताल में 1, उधम सिंह नगर में 9 और हरिद्वार ज़िले में 3 सक्रिय मामले है।

वहीँ देहरादून में अब सिर्फ 5 हॉटस्पॉट, हरिद्वार में सिर्फ 1, नैनीताल में 1 और उधमसिंह नगर में 1 ज़ोन्स बने है। 

यह भी पढ़ें: भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के दिए निर्देशों व सोशल डिस्टनसिंग गाइडलाइन्स का किया खुलके उल्लंघन!

हॉटस्पॉट देहरादून कॉलोनी

  • आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज

  • चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून

  • वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार कॉलोनी

  • नागला इमिरती, रूड़की

हॉटस्पॉट नैनीताल कॉलोनी

  • बनफूलपुरा, हल्द्वानी

उधमसिंह नगर

  • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

बड़ी खबर: उत्तराखंड कोरोना हेल्थ बुलेटिन: चार और कोरोना पोसिटिव 2 Hello Uttarakhand News »

बड़ी खबर: उत्तराखंड कोरोना हेल्थ बुलेटिन: चार और कोरोना पोसिटिव 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply