उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 01/05/2020 शाम 06:00 की रिपोर्ट

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 01/05/2020 शाम 06:00 की रिपोर्ट

आज शाम 06:00 के कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन में COVID-19 का कोई नया संक्रमित मामले सामने नहीं आया है। यह दोनों मामले उधम सिंह नगर से हैजिससे COVID-19 के मरीज़ों की अब तक की कुल संख्या 57 है। वहां आज ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 37 हुई है।  ठीक हुए एक मरीज़ देहरादून ज़िले से है

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव महिला की ऋषिकेश एम्स में हार्ट अटैक के कारण हुई मौत

वहीँ आज शाम तक COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 408 तथा आज भेजे गए नमूनों की संख्या 226 रही है। उत्तराखंड के कुल 57 संक्रमित मामलों में से 36 ठीक हुए मरीज़ है। अभी 21 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, उदमसिंघ नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में ही हैं, जिसमे देहरादून में 13, नैनीताल में 2, उधम सिंह नगर में 3 और हरिद्वार ज़िले में 1 सक्रिय मामले है

वहीँ हॉटस्पॉट क्षेत्र भी उत्तराखंड में बढ़ते जा रहा है जिसमे देहरादून में अब 8 हॉटस्पॉट, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 1 और उधम सिंह नगर में 1 ज़ोन्स है। राज्य में ठीक होने वाले कोविद -19 रोगियों का प्रतिशत 64.91% है

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर: भारत एंव नेपाल ने आपसी मैत्री भाव का किया सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों के राहत कैंम्पों में रह रहे नेपाली मजदूरों को भेजा गया उनके वतन

हॉटस्पॉट देहरादून कॉलोनी 

  • भगत सिंह कॉलोनी

  • कारगी ग्रैंड पटेल नगर

  • झाबरवाला डोईवाला

  • केशवपुरी बस्ती डोईवाला

  • मुस्लिम कॉलोनी, कच्ची कॉलोनी, सदर तहसील

  • आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश 

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार कॉलोनी 

  • गांडीखाता, तहसील हरिद्वार 

  • ज्वालापुर, तहसील हरिद्वार 

  • पनियाला, तहसील रूड़की 

  • नागला इमिरती, रूड़की 

  • मालकपूरा, नारसन 

  • मानक माजरा, भगवानपुर 

  • बदलपुर, लक्सर 

हॉटस्पॉट नैनीताल कॉलोनी 

  • बनफूलपुरा, हल्द्वानी 

  • उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 01/05/2020 शाम 06:00 की रिपोर्ट 2 Hello Uttarakhand News »
    • उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 01/05/2020 शाम 06:00 की रिपोर्ट 3 Hello Uttarakhand News »

यह भी पढ़ें: पहले इरफ़ान खान, अब ऋषि कपूर का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन बोले- मैं टूट गया हों

You May Also Like

Leave a Reply