देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लाॅकडाउन के नियमों और स्टे होम प्रक्रिया का पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस के जवान आप की सुरक्षा और सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं।
उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि “सोचिए हम आपके लिए इतने प्रयास कर रहे हैं, तो आप भी इसमें हमारा साथ दें। बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।”
इसी को देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस के एक जवान गजेन्द्र चौहान ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ में इस गाने के माध्यम से आप सभी से लाॅकडाउन का पालन करने और बेवजह सड़कों पर न निकलने की अपील की है।
पढ़ें: कोरोना वारियर्स को सम्मान में माला शॉल या बुके देने पर पूर्णत: प्रतिबंधित हो-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत