देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में चल रही मंत्री परिषद की बैठक हुई खत्म। मंत्री परिषद में लिए गए फैसलों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी।
लॉक डाउन पार्ट 2 के नियमों को लागू करने के लिए हुई चर्चा
सभी प्रकार की उड़ाने, ट्रेनें, परिवहन सेवाएं राज्य में भी बंद रहेंगी
शादी करने को उत्तराखंड मंत्री परिषद ने दी छूट
घर के अंदर 5 लोगों की मौजूदगी में शोसल डिस्टेसिंग के साथ शादी करने को अनुमति
उत्तराखंड कोरोना वायरस स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19), 16/04/2020: आज शाम 06:00 की रिपोर्ट
अन्त्येष्टि में 20 आदमियों को मंजूरी
सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी
किसी भी सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर सम्बन्धित व्यक्ति को जुमीने से दण्डित किया जायेगा
5 आदमियों से ज्यादा किसी भी सार्वजनिक जगह पर रहेगी पाबन्दी
शादी और अंत्येष्ठी के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी
20 अप्रैल के बाद उधोग चलाने के लिए राज्य में भी छूट, सरकार से लेनी होगी अनुमति, सभी उघोगों को उद्योग शुरू करने के लिए डीएम से लेनी होगी अनुमति
. शराब, गुटका, तम्बाकू आदि की ब्रिकी पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी, साथ ही सार्वजनिक स्थल पर थूकना भी पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित होगा
चंद जोकरों की वजह से यह बीमारी फैली जा रही है-सलमान खान, उनकी ओर से यह ज़बरदस्त संदेश
कल से सचिवालय और विधानसभा खुलेगी
कल से मंत्री विधानसभा में बैठ सकेंगे
अनुसचिव से ऊपर के कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा में उपस्थित होंगे
सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है
चार धामो के कपाट खुलने के समय आम जनता चारों धामों में मौजूद नही होगी
मनरेगा के काम चलता रहेगा
पशु चारा की कमी नही है, आवारा पशु के लिए भी चारा उपलब्ध किया जाएगा
केदारनाथ और बदरीनाथ के रावल लाने के लिए सड़क मार्ग से लाने पर चल रहा है विचार
केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए मान्यता के अनुसार किसी को भी रावल की जगह पर नॉमिनेट किया जा सकता, इसलिए कपाट कोन खोलेगा इस पर विचार चल रहा है
बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि आगे बढ़ने पर किया जा रहा है अध्ययन, टिहरी राजपरिवार तिथि को बढ़ा सकते है आगे, अगर तिथि नही बढ़ी आगे, तो तय तिथि पर ही नॉमिनेट ही खोल सकते है कपाट
बद्रीनाथ और केदारनाथ के रावल उत्तराखंड पहुंचने पर किया जयेगा कैरोनटाईन
जमाती, प्रदेश में सामने नही आ रहे है उन पर तो करावई होगी ही, साथ ही जामतियो को शरण देने वालो पर भी मुकदमा दर्ज होगा
20 अप्रैल के बाद भी राज्य में आवाजहि पर नही मिलेगी छूट
सिर्फ देखें नही फॉलो भी करें, सामाजिक दूरी के महत्व को प्रदर्शित करती एक फिल्म
प्रत्येक कार्यस्थल पर तापमान स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए तथा उपयुक्त स्थल पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी होनी आवश्यक है
कार्यस्थल पर शिफ्ट परिवर्तन के दौरान कम से कम 01 घण्टे का अन्तराल होना चाहिए, साथ ही स्टाफ भोजन के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रखा जायेगा
65 वर्ष आयु से अधिक कार्मिकों एवं जिन अभिभावकों के बच्चे 05 वर्ष से कम आयु के है, उन्हें घर से ही कार्यालय का काम करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा
सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्मिकों एवं आम जन को “आरोग्य सेतु’ का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए
सभी संस्थाओं को कार्मिकों के शिफ्ट परिवर्तन के मध्य सेनेटाईज करना चाहिए
बड़ी गोष्ठियों को प्रतिबन्धित किया जाये
निर्माण स्थल के सतह को निरन्तर साफ करने तथा कामगारों के हाथ धोने की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए
एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने किया संयुक्त फ्लैग मार्च
किसी भी शिफ्ट का ओवरलेप नही होना चाहिए तथा भोजन के दौरान भोजनालय में भी सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रखना सुनिश्चित किया जाये
आस पास के क्षेत्र को पूर्णतः स्वच्छ रखा जाये
कोई भी व्यक्ति यदि एक स्थान से दूसरे स्थान को आवागमन करता है, किसी सार्वजनिक स्थल, कार्यस्थल तथा यातायात तो उसे सोशल डिस्टन्सिंग हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पालन करना आवश्यक होगा