देहरादून: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठियों और सेना के बीच रविवार को आपरेशन में सेना के द्वारा पांच आतंकियों को मार गिराया गया था जबकि जवाबी करवाई में सेना के कुछ जवान भी शहीद हो गए हैं। इन शहीद होने वाले जवानों में उत्तराखंड से हवलदार देवेंद्र सिंह रुद्रप्रयाग और अमित कुमार पौड़ी ज़िला से शामिल हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए जवान देवेंद्र सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकाप्टर से आज गुप्तकाशी लाया गया जहां मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को अंतिम सलामी दी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी शहीद देवेंद्र को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव के लिए सेना के वाहन से ले जाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है, सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सीएमओ डॉ एस के झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
#WATCH An Indian Army Special Forces soldier who took part in Op Rangdouri Behak in Keran sector on the Line of Control explains how JCO Subedar Sanjeev Kumar and his team eliminated the terrorists in close quarter combat after they were face to face there (Source: Indian Army) pic.twitter.com/6UxaPPMXBk
— ANI (@ANI) April 6, 2020
It was a five day hot pursuit under heavy snow that finally led to 5 Pak terrorists being killed as they attempted infiltration in North Kashmir. 5 Indian Army brave hearts got them but also made the supreme sacrifice as both sides opened fire from a point blank range pic.twitter.com/JiJ6bQuXHC
— Abhishek Bhalla (@AbhishekBhalla7) April 6, 2020