पिथौरागढ़: पूरा देश लॉक डाउन होने के चलते पिथौरागढ़ थल के आमथल गाँव में अवैध कच्ची शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा हैं। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची बनाये जाने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग द्वारा छापेमारी के अभियान चलाया गया। जिसमें तहसीलदार सहित पटवारियों की सहायता से गाँव में छानबिन के दौरान गाँव के ही नजदीक खेतों में 700 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई। तहसीलदार की मौजूदगी में पूरी शराब नष्ट की गई। वहीं ग्रामीणों से पुछतात के बाद भी अवैध शराब बनाने का पता नहीं लग पाया। तहसीलदार का कहना हैं कि लगातार क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। दोषी का पता चलते ही उसमें कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
देखें क्या कुछ कहना है तहसीलदार थल डॉ ललित मोहन तिवारी का इस मुद्दे को लेकर।