3500 नशीले कैप्सूल के साथ एक महिला गिरफ्तार

Please Share

देहरादून:पुलिस द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पटेल नगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने हुए पुलिस टीम द्वारा दून कलस्टर होटल के पीछे एक महिला को 3500/- नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला ने अपना नाम शबनम निवासी इसलामगढ़ बिजनौर बताया। महिला के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया  जिससे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ में महिला द्वारा बताया कि “में यहां कैप्सूल नौशाद पुत्र मंगलू निवासी लोहिया नगर के कहने पर बेचती हूं, जो मुझे यहां कैप्सूल उत्तर प्रदेश से लाकर देता है। महिला होने के नाते मुझ पर कोई शक भी नहीं करता है, मैं यह कैप्सूल स्कूल के छात्रों वह मोहल्ले में जा कर बेचती हूँ”।

अभियुक्त शबनम, पत्नी युसूफ निवासी ब्रह्मपुरी चौक, लोहिया नगर, स्थाई निवासी ग्राम इसलामगढ़ तहसील नगीना थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जिसकी उम्र 32 वर्ष है। वहीं वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र मंगलू निवासी लोहिया नगर, थाना पटेल नगर, देहरादून का रहने वाला है।

3500 नशीले कैप्सूल के साथ एक महिला गिरफ्तार 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply