नरेश नौटियाल की रिपोर्ट
मसूरी: जौनपुर विकासखंड में होली का पर्व जौनपुरी वाद्य यंत्रों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर गांववासियों ने जौनपुरी जौनसारी हिमाचली गानों पर जमकर थिरके। बता दें कि जौनपुर विकासखंड में होली पर्व के मौके पर घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर एक दूसरे को खिलाते हैं। वहीं गाँव की सभी महिला व पुरुषो ने तांदी नृत्य लगाकर व एक दूसरे को रंग लगाकर होली को मनाया।
उन्होंने कहा अपनी संस्कृति को संजोए रखना हमारा कर्तव्य है और हमने होली के पावन पर्व पर तांती नृत्य लगाकर होली मनाई। इस मौके पर गांववासियों ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।