गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से भराड़ीसैंण विधानसभा में शुरू होगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बजट अभिभाषण से सत्र का आगाज करेंगी। इससे पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गार्ड ऑफ लिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक समेत कैबिनेट के मंत्री विधायक मौजूद रहे।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अभिभाषण का विरोध करने के संकेत दिए हैं। पहले ही दिन सदन में हंगामा होने के आसार हैं। सत्र में शामिल होने के लिए राज्यपाल भराड़ीसैंण पहुंच चुकी हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी भराड़ीसैंण पहुंचे।
सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अधिकांश विधायक देर शाम तक भराड़ीसैंण पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक ली। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय किया गया।