देहरादून: गैरसैण में होने वाले बजट सत्र को लेकर विपक्षी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार बजट में विधायकों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वर्तमान की आर्थिक दुर्दशा पर गम्भीर विचार करना चाहिये। क्यों कि वर्तमान में लगभग उतना ही क़र्ज़ है, जितने का बजट गतिमान वित्तीय वर्ष का सरकार ने प्रस्तुत किया था। इसके साथ ही किशोर ने ये भी कहा कि कर्ज़ लेकर सरकार क़र्ज़ का व्याज दे रही है।