सिंजल: सिंजल गाँव में बीती रात करीब 11 बजे मोटर मार्ग पर एक वहान ( UK07AB 0718) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जो कि बारात को छोड़ने के बाद सिंजल की ओर वापस आ रहा था। इतने में वहान अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमें चालक सुमेर सिहं उम्र 24 की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा है, आपको बता दें कि ये गाड़ी बारातियों को लेकर उत्तरकाशी से टिपरी छोड़ने गई थी, और वापसी के समय ये वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सिर्फ चालक सवार था।
सिंजल: सिंजल गाँव में बीती रात करीब 11 बजे मोटर मार्ग पर एक वहान ( UK07AB 0718) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जो कि बारात को छोड़ने के बाद सिंजल की ओर वापस आ रहा था। इतने में वहान अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमें चालक सुमेर सिहं उम्र 24 की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा है, आपको बता दें कि ये गाड़ी बारातियों को लेकर उत्तरकाशी से टिपरी छोड़ने गई थी, और वापसी के समय ये वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सिर्फ चालक सवार था।