नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हिंसा के बाद में हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के सय्ह एक बैठक की। जिसमें सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद, अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा बलों की कमी नहीं होगी।केजरीवाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। सभी लोग दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे ऐसा आश्वासन मिला है।
बैठक में तय हुआ है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दिल्ली की समस्या को खत्म करने की कोशिश करेंगे। पहले लग रहा था कि निचले स्तर पर पुलिस के पास कमी है लेकिन गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उससे निपटने की कोशिश होगी।
शांति व्यवस्था कायम करने की हर कोशिश की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सभी चाहते हैं कि हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगे। उन्होंने ये भी बताया कि कई पुलिसवाले घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।
दिल्ली में हम सभी को मिल कर फिर से शांति बहाल करनी है। सरकार की तरफ़ से हम हर कदम उठा रहे हैं। pic.twitter.com/8QBWKlcetJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020