नई दिल्ली: भारत यात्रा के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज सुबह सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर सेना के तीनों अंगों की मिली जुली टुकड़ी ने ट्रंप को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। इसके साथ ही उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाऊस में उनकी मुलाकात जारी है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीन अरब डॉलर के रक्षा समेत कई व्यापारिक समझौते होने की उम्मीद है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका मंगलवार को दिल्ली में तीन अरब डॉलर के दो रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर करेंगे। रक्षा सौदे भारतीय नौसेना के लिए 24 एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों और सेना के लिए छह एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टरों की बिक्री से संबंधित हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि एहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप के हुए भव्य स्वागत को लेकर ट्रंप ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद अदा किया ।
THANK YOU @NarendraModi!???? https://t.co/4qsZl8dy7v
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020