देहरादून: सर्कार के श्राइन बोर्ड गठन के विरोध में कल नैनीताल हाईकोर्ट मैं सुनवाई होने जा रही है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के विरुद्ध यह याचिका दाखिल की है।
सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि मैं राज्य सरकार को राज्य के मुख्य मंदिरों को संभालने के लिए राज्य सरकार के अधिनियम को खत्म करने की मांग करोंगे। क्यों कि यह अधिनियम पूरी तरह से शरारती, असंवैधानिक और हिंदुत्व की विचारधारा के खिलाफ है। सरकार का काम मंदिरों को चलाना नही है। इसीलिए वो अपनी ही पार्टी के खिलाफ अदालत में केस लड़ेंगे। और तीर्थपुरोहितों के साथ हो रही ना इंसाफी के खिलाफ अपनी ही सरकार के फैसलों का विरोध करेंगे।