रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में हेली सर्विस दे रहे हैरिटेल एविएशन के मालिक को उखीमठ जेल ने 420 के मुकदमे के चलते जेल भेज दिया है। उन पर हेली टिकट ब्लैकिंग करने का आरोप है।
दरअसल साल 2018 में यात्रियों से ब्लैक टिकट इन मामले में थाना सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसका मुकदमा उखीमठ कोर्ट में चल रहा था। लेकिन लंबे समय से कोर्ट में न पहुंचने के तहत उखीमठ कोर्ट ने हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर के खिलाफ वारंट जारी किया। जिस पर रोहित माथुर ने बुधवार को कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर किया जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने माथुर को जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि चमोली की पुडसारी जेल पहुंचने से पहले माथुर की तबीयत खराब हुई जिसके चलते उनको हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया और अभी भी माथुर का इलाज देहरादून में ही चल रहा है।