कर्नाटक के जस्टिस रवि मलिमथ होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश

Please Share

नैनीताल: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कर्नाटक न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष व जस्टिस रवि मलिमथ का ट्रांसफर उत्तराखंड हाईकोर्ट में करने की संस्तुति की है। सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। गौरतलब है कि 25 मई 1962 को जन्मे जस्टिस मलिमथ स्वर्गीय वीएस मलिमथ के बेटे हैं, जो कि केरल और कर्नाटक में उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश भी थे। न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने पहली बार 28 जनवरी 1987 को बेंगलुरु में एक वकील के रूप में काम करना शुरू किया था।

इसके बाद उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय, बेंगलुरु में संवैधानिक, सिविल,आपराधिक, श्रम सेवा में अभ्यास किया। 18 फरवरी 2008 को उन्हें कर्नाटक के उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

You May Also Like