नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत उपचुनाव मार्च में करवाए जाएंगे। करीब 13,000 रिक्त पंचायत सीटों के लिए यह चुनाव करवाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह ऐलान किया है कि पिछले वर्ष अगस्त में जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और उसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिए जाने के बाद यह पहली बड़ी राजनैतिक गतिविधि होगी। जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शेलेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव आठ चरण में होंगे साथ ही गुरुवार से ही जम्मू कश्मीर में चुनाव आचार सहिंता भी लागू हो गई है।
साल 2018 में हुए पंचायत चुनाव में दो प्रमुख पार्टी नेशनल कॉंफ्रेस और PDP ने चुनाव का बहिष्कार किया था जिसके बाद लगभग 12 हजार सीटे खाली रह गई थी।