मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए मुस्लिम घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए केंद्र सरकार का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस देश में आए हुए बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को निकालने की जरूरत है। गृहमंत्री से मांग करेंगे, हम बम पर बैठे हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि ”यहां जमे हुए मेरे सभी हिन्दू बंधुओ, कई मुद्दों पर बोलना है पर उसके पहले संगठन पर बोलना है। मुझे संगठन के विषय पर कोई भी बात अच्छी या खराब फेसबुक और ट्विटर पर नहीं दिखनी चाहिए। अगर ऐसा किसी ने किया तो उसे पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सफलता पर बाप बहुत होते हैं पर असफलता पर सलाहकार बहुत मिलते हैं। जिन्हें संगठन का काम करना है वे अपना नाम दे सकते हैं। उन्हें लिखकर देना होगा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है. आपको इनका साथ देना है। जो साथ नहीं देगा उसका नाम भी मुझे पता चल ही जाएगा।