देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आई है। नई कार्यकारिणी के ऐलान के तुरंत बाद ही हरीश रावत के करीबी कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। कांग्रेस विधायक धामी ने लिखा कि “कांग्रेस प्रदेश संगठन ने मुझे जो पद दिया हैं मैं उस पद से इस्तीफ़ा देता हूं और इस बाबत इस्तीफ़ा सोमवार को माननीय प्रीतम सिंह तक पहुँच जाएगा और इसी माध्यम से मैं बहुत जल्द कांग्रेस छोड़ने की तिथि की घोषणा करूँगा.. धन्यवाद।”
कांग्रेस प्रदेश संगठन ने मुझे जो पद दिया हैं मैं उस पद से इस्तीफ़ा देता हु और इस बाबत इस्तीफ़ा सोमवार को माननीय प्रीतम सिंह तक पहुँच जाएगा .. और इसी माध्यम से मैं बहुत जल्द कांग्रेस छोड़ने की तिथि की घोषणा करूँगा .. धन्यवाद । कांग्रेस ने मुझे जो भी दिया उसका आभार ? pic.twitter.com/znzzBXNIno
— Harish Dhami (@dhamiiharish) January 25, 2020
धारचुला से विधायक हरीश धामी प्रदेश कांग्रेस पर पूर्व सीएम हरीश रावत की उपेक्षा का आरोप लगाते आये हैं।