जम्मू:19 जनवरी 1990 को लाखों कश्मीरी पंडित परिवारों को कश्मीर छोड़ने पर बाध्य कर दिया गया था, जो आज 30वां निर्वासन दिवस मना अपना दुख और घर वापसी की मांग दोहरा रहे हैं। बकौल हिन्दू इनमें से हर कश्मीरी पंडित उस काले दिन को नहीं भूला है। सिर्फ युवा पीढ़ी नहीं जानती कि उस समय क्या हुआ था।
कश्मीरी पंडितों के परिवारों ने कहा की 1990 में पंडित समुदाय में डर व खौफ पैदा करने के लिए चुन चुन कर पंडित समुदाय के गणमान्य नागरिकों को मौत के घाट उतारा गया। पंडित समुदाय की महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हुई। गली-बाजारों में पोस्टर लगाकर, मस्जिदों की लाउड स्पीकरों पर कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ने या मरने का फरमान सुनाया गया था।
अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह चुके पंडितों का कहना है कि किसी को हमारी परवाह नहीं है। कई सरकारें आई और गई लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर हर कोई राजनीति करता रहा लेकिन इसका हल आजतक कोई निकाल न सका। अब कश्मीरी पंडित जल्द से जल्द कश्मीर लौटना चाहते हैं।
Jammu: Kashmiri pandits stage demonstration on 30th anniversary of their mass exodus from the Valley. Demonstrators say: We are living like refugees in our country but no one cares about us. We want to return to Kashmir as soon as possible. pic.twitter.com/P06pkcbtHX
— ANI (@ANI) January 19, 2020
कुछ कश्मीरी विस्थापितों ने अपनी निजी भावनाएं ट्वीट के जरिये इस तरह साझा की हैं।
I shot this video a few years back in my native place in #Anantnag district.Our house was turned to debris by terrorists. It was looted & burnt down when we were forced to leave #Kashmir.One day we will go back with dignity and honour. #HumWapasAayenge #Shikara #KashmiriPandits pic.twitter.com/XhR4YruNmX
— Rajesh Raina راجیش رینہ राजेश रैना (@rainarajesh) January 17, 2020
Bus ticket purchased by family on 19th Jan., 1990 when #KashmiriPandits were forced out of Kashmir. #HumWapasAayenge #CAA_NRC_support pic.twitter.com/S38kSL0OYl
— Baazigar (@Deshi_Baazigar) January 18, 2020
I understand it's hard to get KP mindset completely. Yes, we are hurt. Yes, we have been uprooted. Decades of unaddressed angst.
NO we do not wish Kashmiri Muslims any harm. We want acknowledgement and way back home with dignity. We do NOT want revenge. Thanks
— B (@BhawnaKak) November 20, 2019