रोहित शर्मा ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला को पछाड़ा

Please Share

राजकोट: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वन-डे राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने किया। रोहित ने वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह वन-डे अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 137वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 160 और हाशिम अमला ने 147 में ये कारनामा किया था। रोहित 7 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा किया है।

You May Also Like