वडोदरा: भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में दो प्रमुख प्रतिबंध लगे हुए थे। पहला इंटरनेट सेवाएं और दूसरा हिरासत में लिए गये जम्मू-कश्मीर के अधिकतर नेता। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर लगी पाबंदियों को हटाया जा रहा है, जल्द ही पूरे केंद्र शासित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। साथ ही हिरासत में लिए गये जम्मू-कश्मीर के अधिकतर नेताओं को अब रिहा कर दिया गया है। 20-25 नेता अभी भी हिरासत में हैं, मुझे उम्मीद है कि इस माह के अंत तक वो भी रिहा कर दिये जाएंगे।
Most Political Leaders of J&K who were placed under detention have been set free and remaining 20- 25 detainees will be freed soon: BJP National General Secretary Sh. @rammadhavbjp says while talking to Media in Vadodara, Gujarat.
Media Source pic.twitter.com/GdUJdqJJX9
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) January 11, 2020