हरिद्वार: नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जनजागरण अभियान को लेकर आज से भाजपा बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित करेगी। ये सम्मेलन सभी संगठनात्मक जनपदों में 15 जनवरी तक चलेंगे। आज से हरिद्वार में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शिरकत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी को बागेश्वर में प्रदेश उपाध्यक्ष व दर्जाधारी केदार जोशी व अल्मोड़ा में दर्जाधारी राजेश कुमार मुख्य वक्ता होंगे। और 12 जनवरी को बनबसा (चंपावत) राजेश कुमार, हल्द्वानी में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और काशीपुर में सांसद अजय टम्टा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही 13 जनवरी को नई टिहरी में दर्जाधारी नरेश बंसल, पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और अजय टम्टा, 14 जनवरी को तिलवाड़ा (रुद्रप्रयाग) में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला मुख्य वक्ता होंगे। और 15 जनवरी को पौड़ी गढ़वाल में बुद्धिजीवी सम्मेलन को प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, उत्तरकाशी में प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार और ऋषिकेश में प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल संबोधित करेंगे।