बुधवार कि सुबह ईरान के मिसाइल हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक के हताहत न होने की सूचना देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बोला कि हमारे मिलिट्री बेसों पर बहुत ज्यादा कम नुकसान हुआ। किसी अमेरिकी की जान नहीं गई। हमारी सेना हर स्थिति से निपटने व जवाब देने के लिये समर्थ है। डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान से जारी विवाद के बीच बोला कि ईरान के हमले में एक भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ, न ही कोई जख्मी हुआ है। ट्रम्प ने बोला है कि हम कभी ईरान को परमाणु शक्ति नहीं बनने देंगे। ट्रंप ने अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को आतंकवादी करार देते हुए बोला कि उन्हें बहुत पहले ही मार देना चाहिए था।
LIVE: President @realDonaldTrump Addresses the Nation https://t.co/vRH9gVAD0N
— The White House (@WhiteHouse) January 8, 2020
वहीँ डोनाल्ड ट्रंप ने बोला है कि हमारी सेना ने दुनिया के शीर्ष आतंकवादी कासिम सुलेमानी को मार गिराया है। उसने कई जघन्य हमलों की साजिश रची थी। आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह को उसने प्रशिक्षण दिया था। मिडिल ईस्ट में उसने आतंकवाद को बढ़ावा देने का कार्य किया था। वह अमेरिकी ठिकानों पर भी हमला करने की फिराक में था।
"As long as I am President of the United States, Iran will never be allowed to have a nuclear weapon." pic.twitter.com/7lzGY5fWz3
— The White House (@WhiteHouse) January 8, 2020