नई दिल्ली: ईरान की राजधानी तेहरान में विमान दुर्घटना हुई है। दरअसल, यूक्रेन का एक विमान बुधवार को तेहरान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 170 यात्री सवार थे और दस चालक दल के सदस्य थे। खबर के अनुसार विमान ने इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना होने की आशंका है। गौरतलब है कि यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब शीर्ष ईरानी सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी की एक अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई है।
No survivors on Ukrainian jetliner that crashed shortly after takeoff from Tehran's main airport with at least 170 people on board: AP quoting Iranian officials https://t.co/vKAjyB6FVt
— ANI (@ANI) January 8, 2020