देहरादून: नए साल के मौके पर नगर निगम ने राजधानीवासियों को कंट्रोल रूम की सौगात दी है। मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कूड़े से संबंधित शिकायत दर्ज कराकर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। पहले इस कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित करने की योजना थी, लेकिन अव्यवहारिकता को देखते हुए मेयर गामा ने इसका समय सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक का निर्धारित किया है। रोजाना इन दस घंटे के भीतर समस्त 100 वार्ड की जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगी।
अब शहरवासियों को शहर से जुड़ी किसी भी जनसमस्या के लिए नगर निगम के फेरे नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि निगम का कॉल सेंटर के इस नम्बर पर (0135-2719100) शिकायत दर्ज की जाएगी। इसके लिएकॉल सेंटर में 30 कर्मचारी दो शिफ्ट में तैनात होंगे।