रामनगर : नए साल के जश्न के मौके पर रामनगर के रिसॉर्ट व होटलों में तेज आवाज में डीजे नहीं बज सकेंगे। शासन द्वारा गठित साइलेंस जोन की टीम रात में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ रिसॉर्ट व होटलों पर नजर रखेगी। इसके लिए एसडीएम के निर्देशन में तीन टीमें गठित की गई है। कॉर्बेट के वन्य जीवों के आराम में कोई खलल न पड़े, इसके लिए कॉर्बेट पार्क की 500 मीटर की परिधि में शासन द्वारा साइलेंस जोन घोषित किया गया है।
इस परिधि के अंतर्गत आने वाले रिसॉर्ट व होटलों में तेज साउंड के अलावा तेज रोशनी भी नहीं की जा सकती है। दिन में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक केवल 50 डेसीबल व रात दस बजे से सुबह छह बजे तक 40 डेसीबल ही साउंड की जा सकती है। इसके अलावा डीजे भी खुले में नहीं बजाए जाएंगे। डीजे बजाने की अनुमति केवल उन रिसॉर्ट को मिली है, जिनके पास साउंड प्रूफ हॉल है ताकि डीजे की आवाज बाहर न जा पाए।