चमोली: समुद्रतल से 10500 फीट की ऊंचाई पर चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केंद्र औली के अंतरराष्ट्रीय नंदा देवी स्लोप को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (फिस) ने 2029 तक के लिए मान्यता प्रदान कर दी है।
इसकी रिपोर्ट सरकार को भी मिल चुकी है। उत्तराखंड पर्यटन परिषद से इसकी पुष्टि हुई है । इस बार पिछले साल की तुलना में इस साल औली में अच्छी बर्फबारी हो रही है। जिसको देखते हुए ये जानकारी मिली कि भारतीय ओलंपिक संघ और फिस से औली में शीतकालीन स्कीइंग खेल आयोजित करने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि हर दस साल बाद स्लोप की मान्यता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। फिस के मानकों पर खरा उतरने के बाद ही स्लोप को मान्यता दी जाती है। औली के नंदा देवी स्लोप को 2009-10 में दस साल के लिए मान्यता दी गई थी। इसके बाद यहां शीतकालीन दक्षिण एशियाई खेलों के साथ पांच बार विंटर नेशनल गेम्स भी आयोजित हुए।