नागरिकता कानून के विरोध पर बोले मोदी, मुझसे नफरत है तो मेरे पुतले को जलाओ, लेकिन गरीब की झोपड़ी ना जलाओ

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचे। पीएम मोदी ने मंच पर आते ही सभी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने मंच से नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा की विरोध पर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने योजनाएं लागू करने में कभी किसी का धर्म नहीं पूछा, अगर मेरे कामों में भेदभाव की बू आए तो यह देश को बताएं। मैं पसंद नहीं तो मेरे पुतले को जूते मारो, लेकिन किसी गरीब की झोपड़ी मत जलाओ,गरीबों की बस,रिक्शा ना जलाओ कुछ अर्बन नक्सल झूठ फैला रहे हैं। आप लोग पढ़े-लिखे हो, पहले इसे पढ़ तो लो। इस कानून से किसी भी मुस्लिम को डिटेंशन सेंटर में नहीं रहना होगा। भारत में डिटेंशन सेंटर हैं कहां। ये लोग झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं।वहीँ  पीएम मोदी ने ये भी कहा कि आप लोग इनके बहकावे में न आओ। आप सोचो कि एक सत्र में हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को घर दिलाने के लिए बिल ला रही है और दूसरे ही पल हम लोगों को देश के निकालने के लिए बिल लाएंगे क्या। आप इन लोगों के इरादे समझिए। ये लोग आपको लड़ाना चाहते हैं।

You May Also Like