नई दिल्ली: अगले साल भारत से जो लोग हज यात्रा करने के लिए जाएंगे उनको सभी प्रक्रिया का ऑनलाइन करनी होगी। इस तरह से भारत हज की पूरी प्रक्रिया का डिजिटल करने वाला पहला और एकमात्र देश बन गया है। दुनिया भर से हर साल लाखों लोग हज यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंचते हैं, इसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। मुस्लिमों को इस्लाम में जो फर्ज बताए गए हैं उनमें से एक ये भी है कि उनको अपने जीवनकाल में एक बार हज पर भी जाना है और वहां नियमों के अनुसार सभी चीजें करनी हैं।
कुछ दिन पहले अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सऊदी अरब गए थे, वहां उन्होंने सऊदी अरब के हज मंत्री डॉ.मोहम्मद सालेह बिन ताहिर के साथ बात की थी और समझौते पर हस्ताक्षर भी किए।