मसूरी: देहरादून से मसूरी के शिफन कोट से गांधी चौक तक लगने वाली 300 करोड़ की योजना के लिए लगभग सभी विभागों से हरी झंडी मिल गई है। यहाँ बसे 80 मजदूरों को प्रधान मंत्री आवास योजन के तहत विश्थापित किया जाएगा। विधायक गणेश जोशी ने एडीएम् और एसडीएम् सहित पालिका अध्यक्ष के साथ किन्ग्रेड स्थित निर्माणाधीन पार्किंग का दौरा कर सर्वे किया। जिसमे निर्माणाधीन पार्किंग के निचले भाग में कमरों का निर्माण कर 80 परिवारों को बसाया जायगा।
वहीँ मसूरी के शिफन में जितने भी मजदूर है उन्हें यंहा पूर्णरूप से शिफ्ट किया जायगा। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मानवता के नाते हमारी जिम्मेदारी मानती है कि हम उन लोगो को कंही विश्थापित करें। जिसको लेकर आज हमने यंहा निरीक्षण किया और कहा कि प्रधानमंत्री आवास की गाइड लाइन के अनुरूप इन्हें आवास उपलब्ध कराये जाए।