रुद्रपुर: भाजपा नेता के पुत्र की मौत का राज़ पोस्टमार्टम होने के बाद ही बाद ही खुल पायेगा। उसका शव यूपी की सीमा पर स्थित बतरा कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना बिलासपुर कोतवाली को मिली। सीओ बिलासपुर और प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की शिनाख्त भी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई थी। सूचना पर परिजन भी पहुँच गये।
आपको बता दें कि मध्य रात्रि रेलवे स्टेशन मास्टर रुद्रपुर द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित रुद्र बिलास पुलिस को रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा है। सूचना पर चौकी प्रभारी बोविंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना उन्होंने सीओ बिलासपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिलासपुर को दी। इस पर दोनो अधिकारी मौके पर पहुंचे । उन्होंने मौका मुआयना किया और मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से आधार कार्ड मिला। शिनाख्त आधार कार्ड से थाना ट्रांजिट कैंप निवासी अजय सरदार पुत्र किरन सरदार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने रात्रि लगभग 2 बजे ट्रांजिट कैम्प पुलिस को सूचना दी। ट्रांजिट कैंप पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन बिलासपुर पहुंच गए। उसके बाद शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी बिलासपुर माधव सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया। अजय का झगड़ा कल रात अपनी पत्नी के साथ हुआ था उसके बाद वह घर से नाराज होकर चला गया था। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं लगा। मृतक के पिता भाजपा नेता है। प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौतके कारणों का पता चलेगा।