नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फिर से सुनवाई करेगा। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 27 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया था। आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जमानत देने से दिल्ली उच्च न्यायालय ने इन्कार कर दिया था।
न्यायमूर्ति आर बनुमथी की अध्यक्षता वाली पीठ मामले ने मंगलवार को मामले की सुनवाई आज के लिए टाल दी थी। कोर्ट ने बताया कि सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता के सामने इस मामव के रूप में पोस्ट किया, जो ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस वजह से मामले को आज के लिए टाल दिया गया था।
हालांकि, चिदंबरम की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया कि वह आगे इस मामले में सुनवाई करने में देरी ना करे। उन्होंने दलील दी कि चिदंबरम 74 साल के हैं और 90 दिनों से अधिक समय से जेल में हैं।