विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) : आमनागरिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए विशाखापट्टनम पुलिस ने पहला साइबर स्पेस इंटरएक्टिव रोबोटिक एजेंट रोबोट लॉन्च किया है। महारानीपेटा पुलिस स्टेशन में तैनात रोबोट खुद से शिकायतें दर्ज कर सकता है। इस सुविधा को पुलिस आयुक्त आर के मीणा ने सोमवार को लॉन्च किया था। एक स्टार्ट-अप कंपनी रोबो कपलर प्राइवेट लिमिटेड ने प्रभावी तरीके से पुलिस स्टेशन में शिकायतों को दर्ज करने और निपटान के लिए रोबोट ‘CYBIRA’ (साइबर स्पेस इंटरएक्टिव रोबोटिक एजेंट) डिजाइन किया है।