ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बेघर हुए लोगों में से एक पांच साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बीते शुक्रवार से बच्ची एम्स ऋषिकेश के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। पूर्व में यहां एक बच्ची की पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भी हो चुकी है।
बता दें कि तीन दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने यहां पहुंचकर गढ़वाल कमिश्नर को फोन के माध्यम से तत्काल चिकित्सीय टीम को यहां उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते चार से सात नवंबर तक प्रशासन, नगर निगम और सिंचाई विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चंद्रभागा नदी किनारे बसे अवैध झुग्गी झोपड़ियों के अतिक्रमण को हटाया गया था। इसके बाद से यहां रहने वाले कई लोग कड़ी ठंड में तिरपाल के सहारे रात काटने को मजबूर हैं। बीते बृहस्पतिवार को यहां रहने वाली एक बच्ची तुलसी (5) पुत्री पप्पूराम की तबियत खराब हो गई। बच्ची की मां उसे देहरादून रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गई, मगर यहां इलाज की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण बच्ची को एम्स रेफर कर दिया गया। बच्ची के पिता पप्पूराम ने बताया कि सिर पर छत नहीं है। बच्ची की तबियत भी खराब है। जमा पूंजी भी खर्च हो चुकी है। मजबूरन अलग-अलग जगहों से कर्ज मांगकर गुजर बसर करना पड़ रहा है।