नई दिल्ली: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो ने शुक्रवार को कहा कि भारत में साल 2016 में 11,379 किसानों कि खुदकुशी कि वारदातें हुई है। यह आंकड़ा एनसीआरबी की 2016 की ‘एक्सिडेंटल डेथ एंड सुसाइड’ रिपोर्ट में सामने आया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, हर महीने 948 या हर दिन 31 किसानों ने आत्महत्या की है, इससे पहले 2015 में इससे जुड़ी रिपोर्ट जारी की गई थी। 2016 में जहां 11,379 किसानों ने खुदकुशी की तो वहीं 2014 में 12,360 और 2015 में 12,602 किसानों ने आत्महत्या की। हालांकि रिपोर्ट यह भी बताती है कि साल दर साल खुदकुशी के मामलों में कुछ कमी आई है।
एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि किसनों की खुदखुसी के मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर है तो वहीँ कर्नाटक का दूसरा स्थान है। किसानों की खुदकुशी में पुरुषों की संख्या ज्यादा है जबकि पूरे देश में 8.6 फीसदी महिला किसानों ने भी आत्महत्या की है। हालांकि ताजा रिपोर्ट में खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं की गई है।