देहरादून: अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। इसके मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। स्कूल, कॉलेज और दुकानें बंद करदी गई हैं। देहरादून में 04 एसपी, 09 सीओ, 25 इंस्पेक्टर/एसओ, 180 दरोगा, 300 हेड कांस्टेबल, 700 कांस्टेबल और 200 महिला कांस्टेबल और छह कंपनी पीएसी सशस्त्र तैनात की गई है। दून को 11 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं।
केंद्र सरकार की हिदायत पर उत्तराखंड में भी अयोध्या राम मंदिर के फैसले के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने नौ नवंबर को आने वाले अयोध्या राम मंदिर के फैसले के मद्देनजर कल शाम को ही हाई अलर्ट जारी कर दिया था। उन्होंने पुलिस को दिन भर कड़ी चेकिंग और गश्त करने के निर्देश दिए हैं।