चमोली: दीपावली से पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत उत्तराखंड के चमोली जिले से लगी चीन सीमा पहुंचे। वे यहाँ निगेहबानी में मुस्तैद सेना के जवानों से मिले। इस दौरान उन्होंने मलारी में स्थानीय भोटिया जनजाति के ग्रामीणों के साथ अखरोट के पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण अखरोट के उत्पादन से स्वरोजगार कर सकते हैं। इससे आर्थिकी सुदृढ होने के साथ ही क्षेत्र से पलायन भी रुकेगा।
वहीँ इस दौरान उन्होंने सेना और ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया। ग्रामीणों द्वारा नीती घाटी में संचार सेवा की बदहाली की समस्या रखने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है। जल्द ही घाटी में संचार सेवा दुरुस्त हो जाएगी। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले सेना के अधिकारी और सैनिकों को सेना प्रशस्ती पत्र मेडल भी प्रदान किए गए। करीब डेढ़ घंटे तक मलारी में रुकने के बाद सेना प्रमुख हेलीकॉप्टर से देहरादून लौट गए।