नई दिल्ली: सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुफ्त 200 यूनिट बिजली देने की योजना को वापस लेगी। पार्टी ने यह भी कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा ‘जन विरोधी’ है।
मीडिया से रविवार को बातचीत में आप नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने मुफ्त बिजली योजना पर अपना रुख साफ कर दिया है। आज उन्होंने इसे साफ कर दिया कि भाजपा लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना का समर्थन नहीं करती। भाजपा हमेशा से गरीब विरोधी और जन विरोधी रही है।
"@BJP4India ने आज ऐलान कर दिया है कि वह 200 यूनिट बिजली फ्री का जो फैसला है, उसको बदल देंगे, अगर भाजपा गलती से सत्ता में आ गई तो 200 यूनिट बिजली फ्री देने की जो राहत @ArvindKejriwal सरकार ने दी है वे उसको बदल देंगे"- @SanjayAzadSln#DilliKiDushmanBJP pic.twitter.com/IDhf0SQcmd
— AAP (@AamAadmiParty) October 20, 2019