नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ की 2 महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने शुक्रवार को उस समय इतिहास रच दिया, जब पहली बार सिर्फ दो महिलाएं स्पेसवॉक पर निकलीं। (NASA) अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टिना कोच ने अपनी साथी जेसिका मीर के साथ शुक्रवार को 421वें स्पेसवॉक के साथ ही नया इतिहास रच दिया। दोनों महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने बिना किसी पुरुष साथी के स्पेसवॉक किया। अब तक 421 स्पेसवॉक हो चुके हैं, जिनमे से महिलाएं 16 स्पेसवॉक का हिस्सा रहीं हैं।
अंतरिक्ष के इतिहास में इससे पहले जब भी स्पेसवॉक करने वाली कोई टीम बाहर निकलती थी तो उसमें कोई-न-कोई पुरुष अंतरिक्ष यात्री मौजूद रहता था। लेकिन अब अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर स्पेसवॉक करने वाली पहली महिला जोड़ी बन गई हैं। यह कोच का चौथा, जबकि मीर का पहला स्पेसवॉक है।
नासा के अधिकारी जिम ब्रिडेनस्टाइन ने पिछले दिनों ट्वीट कर जानकारी दी थी कि खराब बैटरी चार्ज-डिस्चार्ज यूनिट को बदलने के लिए पहली बार सिर्फ महिला अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में गुरुवार या शुक्रवार को चहलकदमी करेंगी। जिसमें क्रिस्टीना और जेसिका शामिल होंगी।
While orbiting over the U.S., spacewalkers @Astro_Christina Koch and @Astro_Jessica are returning the failed power controller to the Quest airlock. The device will be returned to Earth on a future @SpaceX #Dragon cargo mission for inspection. https://t.co/yuOTrZ4Jut pic.twitter.com/QckGHtmwdm
— Intl. Space Station (@Space_Station) October 18, 2019