पेरिस: आज पाकिस्तान की किस्मत का फैसला (एफएटीएफ) की बैठक में होगा। पाकिस्तान को एफएटीएफ से कोई रहत नहीं मिली है। पाकिस्तान आतंकियों को आर्थिक मदद करने की वजह से मंगलवार को फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट में ही रखने का फैसला लिया गया।
आपको बता दे कि आज इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर हो सकती है। पाकिस्तान आतंकी फंडिंग और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों को रोकने में नाकाम साबित हुआ। जिसके कारण उस पर ब्लैकलिस्ट होने का खतरा बना हुआ है। हालांकि चीन, तुर्की और मलयेशिया के समर्थन की वजह से पाकिस्तान के ग्रे लिस्ट में ही रहने के आसार दिख रहें हैं।
आपको बता दे की किसी देश को ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए लगभग तीन देशों के समर्थन की जरुरत होती है। पाकिस्तान को चीन, तुर्की और मलयेशिया का समर्थन मिला है। ऐसे में संभावना है कि वह ब्लैकलिस्ट होने से बच सकता हैं।