नैनबाग: यमुनोत्री मोटर मार्ग पर सिलेसु पल के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 7 लोग सवार थे जिसमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह लोग देहरादून से लाखामंडल की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोग की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया व 108 की मदद से हायर सेंटर नैनबाग पहुंचाया गया। जिनको नैनबाग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून पहुंचाया गया। वही मृत 5 लोगों को आईटीबीपी के जवानों की मदद से रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया।
वहीँ मरने वालों के परिजनों ने कहा कि शासन-प्रशासन से हमें कोई राहत नहीं है। वोट मांगने तो यह नेता लोग आ जाते हैं। लेकिन हमारे लिए कोई सुविधा नहीं देते। शासन प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं यहां तक कि स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हमने पुलिस को भी सूचना दी लेकिन समय पर कोई नहीं आया। उसके बाद उन्होंने कहा कि हमने हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की है। लेकिन अभी तक 11:00 बज चुके हैं बल्क़ि घटना सुबह 4:00 की है। अभी तक ना तो कोई व्यवस्था हुई ना ही प्रशासन का हेलीकॉप्टर भी यहां नहीं पहुंचा। यहां सिर्फ जब हम लोग पुहचे तो दो पुलिस वाले और एसडीआरएफ की टीम थी। हमारे आने से पहले कोई भी मौजूद नहीं था बस स्थानीय लोग थे।