रिपोर्ट: नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: रानीखेत में कैन्ट बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय विधायक व सांसद भी मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिये उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने सांसद से 25 लाख की मांग रखी, जिसको बड़ी सफाई से टाल दिया गया। रानीखेत क्षेत्र की कैन्ट के अंतर्गत आने वाले लिंक सडकों की बुरी हालत को सुधारने के लिये यह मांग की गई थी। वहीँ सांसद अजय टम्टा ने कहा पहले में यहाँ के हालात समझ लूं। इसके बाद सरकार से समस्याओं की निदान की मांग करूंगा।
कैन्ट पिछले 4 माह से वित्तिय समस्याओं से जूझ रहा है। अब जा कर 2 माह का पुराना वेतन देने लायक ही पैसा मिल पाया है।