उत्तराखंड: ऑनलाइन परीक्षा में बिना हाथ लगाए कंप्यूटर खुद कर रहा था सवाल हल, आयोजक और पुलिस हैरान

Please Share

देहरादून: प्रतियोगी परीक्षाओं में तरह-तरह से नक़ल के मामले आते रहते हैं। जिन पर नकेल कसने के लिए सबसे सुरक्षित ऑनलाइन परीक्षा मानी जाती है। लेकिन देहरादून में नक़ल का एक ऐसा मामला सामने आया है कि, परीक्षा आयोजक और पुलिस हैरान हो गये।

दरअसल सहसपुर के जेबीआईटी में इंडियन नेवी की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के दौरान एक कैंडिडेट का कंप्यूटर बिना माउस पर हाथ लगाए प्रश्नों के उत्तरों खुद ही क्लिक कर रहा था। एक के बाद एक सवालों के हल खुद होता देख परीक्षा केंद्र ऑब्जर्वर के कान खड़े हो गए। उन्होंने कैंडिडेट की हरकतें देखनी शुरू की तो पूरा मामला समझ में आता चला गया। उन्होंने आरोपी कैंडिडेट को परीक्षा देने से रोक दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु की परीक्षा आयोजक कंपनी ने किशोर के खिलाफ सहसपुर थाने में तहरीर दी। आरोपी परीक्षार्थी नाबालिग है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। मामले में आईटी एक्सपर्ट से भी सलाह दी जा रही है।

आईटी एक्सपर्ट के अनुसार, हर कंप्यूटर में कंप्यूटर असिस्टेंट एप्लीकेशन होती है। इस एप्लीकेशन की मदद से कंप्यूटर कहीं भी बैठकर रिमोट से चलाया जा सकता है। इसके तहत कंप्यूटर का आईपी एड्रेस और पासवर्ड बाहर बैठे व्यक्ति को बताया जाता है। इसके बाद बाहर बैठा व्यक्ति कहीं से भी सिस्टम ऑपरेट कर सकता है।

You May Also Like