हाईकोर्ट ने आज हेली ऑपरेटरों की याचिका पर सुनवाई करते हुए इंडिया फलाई सेफ एविएशन कंपनी को 7 दिन के भीतर जवाब तलब किया है । मालूम हो कि पिछली सरकार द्वारा इंडिया फलाई सेफ एविएशन कंपनी को शेडयूल एयर ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन का टेंडर दिया गया था जबकि इंडिया फलाई सेफ एक अनियमित ऑपरेटर है। जिसके बाद से ही तत्कालीन सरकार औऱ ये कंपनी कई विवादास्पद सवालों में घिरती रही है। आपको बता दे कि लोकल कनेक्टिविटी सुचारू करने के एवज में पिछली सरकार ने डीजीसीए की कई नियमों औऱ शर्तों को ताक पर रख कर इसी कंपनी को टेंडर दिया था। जिसके बाद से ही 9 ऑपरेटरों ने हाईकोर्ट में याचिका डाल कर इस टेंडर को निरस्त करने की मांग की थी। जिसके बाद आज उच्च न्यायलय की एकल खंडपीठ ने कंपनी को नोटिस भेज अगले 7 दिनों में जवाब तलब किया है। न्यायलय पहले ही प्रदेश सरकार से इस टेंडर को लेकर जवाब-तलब कर चुकी है। अब देखने वाली बात होगी इंडिया फलाई सेफ एविएशन कंपनी अपने जवाब में कोर्ट को क्या कहती है औऱ उस आधार पर उच्च न्यायलय क्या फैसला लेता है।