जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद-370 हटाये जाने के बाद से घाटी की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन आतंकवादियों और उनके आकाओं को यह बात हजम नहीं हो रही है। आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के लोगों में डर का माहौल पैदा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। आतंकियों की बौखलाहट इस कदर है कि घाटी में पोस्टर चिपकाकर नौकरी पेशा लोगों को धमकाने में लगे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोपियां में हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर लगे हैं, इस पोस्टर के जरिए खासकर सरकारी कर्मचारियों को धमकाने की कोशिश की है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टर, सेब कारोबारियों को धमकी दी है। खुफिया अधिकारी ने कहा कि, ‘सार्वजनिक जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए हमारे द्वारा उठाए गए सभी निवारक उपायों के बावजूद शांति सुनिश्चित करने का श्रेय कश्मीर में आम आदमी को जाता है। लोगों ने अलगाववादियों के इशारे पर चलने से इनकार कर दिया है।’