देहरादून: उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग के कर्मचारी संगठन ने अपना चौथा चरण आज से शुरू कर दिया है। ऊर्जा विभाग के चारों प्रमुख संगठनों ने आज हरिद्वार जनपद में विशाल सभा के माध्यम से प्रदर्शन किया। और मंथन करने के बाद निर्णय लिया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो सभी कर्मचारी व अधिकारी जिन्हें विभागीय फोन की सुविधा उपलब्ध है, विधानसभा सत्र से पहले 6 दिसम्बर को अपने विभागीय मोबाइल, सिम विभाग में जमा कर देंगे।
गौरतलब है कि विभागीय कर्मचारी लंबे समय से पे मैट्रिक्स और एसीपी विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलनरत हैं।
वहीं विभाग ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि चरणबद्ध कार्यक्रम के अगले चरण तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगामी 8 दिसंबर को राजधानी दून के डाकपत्थर में चारों संगठनों द्वारा विशाल सभा के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।